उत्तराखंड के सीएम धामी के हेलीकाप्टर को करानी पड़ी इमरजैंसी लैडिंग, जानिये पूरा मामला

खराब मौसम के चलते उत्त राखंडके मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हेलीकाप्टर की पंतनगर में मंगलवार को आपात लैडिंग करानी पड़ी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 May 2022, 5:42 PM IST
google-preferred

नैनीताल: खराब मौसम के चलते उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हेलीकाप्टर की पंतनगर में मंगलवार को आपात लैडिंग करानी पड़ी। मौसम साफ होने के बाद मुख्यमंत्री देहरादून के लिए उड़ान भरे। मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री कुमाऊं के तीन दिवसीय दौरे के बाद आज देहरादून लौट रहे थे।

बताया जाता है कि सुबह जैसे ही उनके हेलीकाप्टर ने उनके गृह नगर खटीमा से उड़ान भरी वैसे ही अचानक मौसम बिगड़ने लगा। पायलट ने सुरक्षा की दृष्टि से हेलीकाप्टर को पंतनगर हवाई अड्डा (एयरपोर्ट) पर उतारने का निर्णय लिया।सुरक्षित लैंड करने के बाद मुख्यमंत्री पंतनगर हवाई अड्डा पर लगभग एक घंटा रूके रहे।

इस दौरान उधमसिंह नगर जिला प्रशासन, पुलिस अधिकारी व एयरपोर्ट के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। मौसम साफ होने के बाद मुख्यमंत्री सुरक्षित देहरादून के उड़े। पंतनगर एयरपोर्ट के उच्च पदस्थ सूत्रों ने भी इसकी पुष्टि की। (वार्ता)

Published : 
  • 10 May 2022, 5:42 PM IST

Related News

No related posts found.