आसमान में खत्म हुआ जहाज का तेल..जानिये, फिर क्या हुआ 370 यात्रियों के साथ
आसमान में उड़ रहे किसी विमान का तेल खत्म हो जाये तो..जाहिर है, यह किसी दुस्वपन से कम नहीं होगा। लेकिन यह महज कल्पना नहीं हकीकत है। यह तब हुआ जब हवाई यात्रा के दौरान विमान का तेल खत्म हुआ और 370 यात्रियों की जान पर आ पड़ी। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानें क्या हुआ आगे..