Emergency Landing : श्री श्री रविशंकर के हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग

आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर और तीन अन्य लोगों को ले जा रहे एक निजी हेलिकॉप्टर को खराब मौसम के कारण बुधवार को तमिलनाडु के इरोड जिले के सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व (एसटीआर) में एक आदिवासी बस्ती में आपात स्थिति में उतारना पड़ा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 25 January 2023, 2:46 PM IST
google-preferred

चेन्नई: आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर और तीन अन्य लोगों को ले जा रहे एक निजी हेलिकॉप्टर को खराब मौसम के कारण बुधवार को तमिलनाडु के इरोड जिले के सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व (एसटीआर) में एक आदिवासी बस्ती में आपात स्थिति में उतारना पड़ा।

हेलिकॉप्टर में श्री श्री रविशंकर, उनके दो सहायक और पायलट सवार थे।श्री श्री रविशंकर और अन्य कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से तमिलनाडु के तिरुपुर जा रहे थे। हेलिकॉप्टर जब एसटीआर के ऊपर उड़ रहा था, तभी खराब मौसम की स्थिति के कारण पायलट को एसटीआर में एक आदिवासी बस्ती उकिनियम में आपातकालीन लैंडिंग करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

यहां मिली रिपोर्ट में कहा गया है कि एक घंटे बाद मौसम साफ हुआ और जरूरी मंजूरी मिलने के बाद हेलिकॉप्टर ने तिरुपुर के लिए पुन: उड़ान भरी। (वार्ता)

Published : 
  • 25 January 2023, 2:46 PM IST

Related News

No related posts found.