नागपुर: प्रमिका के लिए प्रेमी ने की लोगों से लूटपाट, पुलिस ने पकड़े तीन मोबाइल चोर

गुजरात के नागपुर में तीन युवकों ने अपनी-अपनी गर्लफ्रेंड पर पैसा खर्च करने के लिए गैंग बनाकर लोगों के मोबाइल लूटना शुरु कर दिए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 June 2024, 2:41 PM IST
google-preferred

नागपुर: गुजरात के नागपुर में यहां के तीन युवकों ने अपनी-अपनी गर्लफ्रेंड पर पैसा खर्च करने के लिए गैंग बनाकर लोगों के मोबाइल लूटना शुरु कर दिए। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी ने अपनी गर्लफ्रेंड के खर्चे पूरे करने के लिए ऐसा किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक नागपुर के रहने वाले तीन युवकों ने अपनी-अपनी गर्लफ्रेंड पर पैसा खर्च करने के लिए गैंग बनाकर लोगों के मोबाइल लूटना शुरु कर दिए। मोबाइल स्नैचिंग से इकट्ठा किया हुआ पैसा वह अपनी गर्लफ्रेंड पर खर्च करने लगे। 

लूटा हुआ मोबाइल ने सभी को पुलिस के शिकंजे में फंसा डाला। जिस गर्लफ्रेंड के लिए ये सब कर रहे थे वो पकड़ी गई और गैंग का खुलासा हुआ। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

इन सब हो रही घटनाओं को लेकर पुलिस ने मोबाइल लुटेरों को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया।

पुलिस की गिरफ्त में मोबाइल चोर

इस मामले में पुलिस ने तीन मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जानकारी का मुताबिक ये तीनों आरोपी आपस में दोस्त हैं। पुलिस पूछताछ में पता चला कि तीनों ने मिलकर एक गैंग बनाया और ये मोबाइल फोन छीनने लगे। 

तीनों आरोपी शाम को बाइक से निकलते और सुनसान इलाके में पहुंच जाते। वहां अगर कोई व्यक्ति मोबाइल फोन पर बात कर रहा होता तो यह अचानक उसके पास से गाड़ी चलाकर उसके हाथ से मोबाइल फोन छीनकर भाग जाते थे।

पुलिस ने बरामद किया लूट का मोबाइल

एक मोबाइल पुलिस को इन तीनों में से एक की गर्लफ्रेंड के पास मिला था। पुलिस ने जब उससे विस्तार से पूछताछ की तो चोरी गिरोह का पूरा मामला खुल गया। 

इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ की जिसके बाद आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने इनके पास से 15 मोबाइल फोन बरामद किये हैं। 

फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और पुलिस को आशंका है कि इस मामले में एक और आरोपी जुड़ सकता है। पुलिस पुछ्ताछ में यह भी पता लगा है कि आरोपी अपनी गर्लफ्रेंड के खर्चे उठाने के लिए मोबाइल चोरी किया करते थे।

Published :