INDvAUS: भारत ने जीता नागपुर टेस्ट, तीसरे दिन ही आस्ट्रेलिया को दी शिकस्त, जानिये मैच का पूरा अपेडट

डीएन संवाददाता

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट जीत लिया है। भारत ने तीसरे दिन ही आस्ट्रेलिया को शिकस्त देकर जीत दर्ज की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भारत ने तीसरे दिन ही दर्ज की जीत
भारत ने तीसरे दिन ही दर्ज की जीत


नागपुर: टीम इंडिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए महज तीन दिन में ही नागपुर टेस्ट में धमाकेदार जीत दर्ज कर ली है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पहला टेस्ट जीत लिया है। इस मैच में भारत ने तीन ही दिन में पारी और 132 रन से ऑस्ट्रेलिया को मात दे दी है।

मैच की दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी के आगे ऑस्ट्रेलिया ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया। 4 टेस्ट मैच की सीरीज में अब टीम इंडिया 1-0 से आगे हो गई है। पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से हराया।

पहले टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 91 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने 5 विकेट झटके। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 जबकि भारतीय टीम ने 400 रन बनाए थे। इस तरह से भारतीय टीम ने 4 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 177 रन ही बनाए थे। पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट लिए थे। जवाब में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाये। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 120, अक्षर पटेल ने 84 और रवींद्र जडेजा ने 70 रनों की पारी खेली।

पहली पारी में भारत को 223 रनों की बढ़त मिली थी। लेकिन टीम इंडिया ने जैसे ही दूसरी पारी में बॉलिंग शुरू की, कंगारू टीम ने घुटने टेकने शुरू कर दिए।

रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। स्पिन अटैक को लेकर ऑस्ट्रेलिया के मन में जो हौवा था, वह बिल्कुल सही साबित हुआ और सिर्फ 3 दिन में टीम इंडिया ने यह मैच जीत लिया।










संबंधित समाचार