महराजगंज: नगर पालिका के 17वीं बैठक में सभासदों ने सुनाई अपनी परेशानी, वार्डो में नहीं हो रहा विकास

सोमवार को महराजगंज नगर पालिका बोर्ड की 17वी बैठक हुई जिसमें वार्डो के सभासद चेयरमैन और प्रभारी अधिशासी अभियंता के सामने अपनी परेशानी बताई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 July 2019, 6:10 PM IST
google-preferred

महराजगंज: नगर पालिका सदर परिषद बोर्ड की बैठक में आज सभासदों ने अपनी प्रस्तावों को रखते हुए कुछ सभासदों ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि वार्डो में काम नहीं हो रहा है। नया प्रशासन सिर्फ सबको उलझा ही रहा है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: बाबाधाम में सड़क हादसे में मृत कावड़िये की पत्नी की हालत गंभीर, घर पर पसरा मातम

नगर पालिका बोर्ड की बैठक में सर्व सम्मति में ये पास हुआ कि नगर में सभी सभासदों को 100-100 पेड़ों को लोगों की मदद से हर वार्ड में लगवाना होगा। सभासदों ने प्रधानमंत्री आवास में भ्रष्टाचार की भी आवाज उठाई की अगर नगर पालिका को प्रधानमंत्री आवास को जांच का अधिकार मिला है तो जांच करें।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: आर्मी जवान के घर में चोरी, जेवर सहित कागजात भी उठा ले गए चोर

 

सभासद

सभी सभासदों ने आवाज उठाई की अगर कोई बच्चा पढ़ाई में अच्छा है और अव्वल आता है तो नगर क्षेत्र के अंतर्गत उसे सम्मानित किया जाएगा। बैठक में चेयरमैन कृष्ण गोपाल जायसवाल, प्रभारी ईओ राजेश जायसवाल,समेत सभी मोहल्लों के सभासद गण मौजूद थें।

Published :