कर्नाटक दौरे पर पहुंचे नड्डा, मुख्यमंत्री बोम्मईऔर एक्‍टर सुदीप किच्‍चा के साथ शिवगांव में किया रोडशो

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने राज्य में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा और कन्नड़ फिल्मों के अभिनेता किच्छा सुदीप के साथ अपने निर्वाचन क्षेत्र शिग्गांव में एक विशाल रोड शो किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 19 April 2023, 5:17 PM IST
google-preferred

हावेरी: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने राज्य में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा और कन्नड़ फिल्मों के अभिनेता किच्छा सुदीप के साथ अपने निर्वाचन क्षेत्र शिग्गांव में एक विशाल रोड शो किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस महीने की शुरुआत में सुदीप ने मुख्यमंत्री बोम्मई को समर्थन देने की घोषणा की थी।

बोम्मई, नड्डा और सुदीप के शिग्गांव पहुंचने पर लोगों की भारी भीड़ नजर आई। तीनों विशेष रूप से तैयार किए गए वाहन में सवार थे।

कित्तूर की पूर्व रियासत की रानी चेन्नम्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद वह रोड शो के लिए रवाना हुए। रानी चेन्नम्मा ने ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ सशस्त्र प्रतिरोध का नेतृत्व किया था।

भीड़ में अधिकतर लोगों ने केसरिया टोपियां पहन रखी थीं। लोग हाथों में भाजपा के झंडे लिए वाहन के साथ आगे बढ़ते नजर आए। दोनों नेताओं और अभिनेता ने हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया जिससे उनमें जोश सा भर गया।

बोम्मई शिग्गांव से तीन बार विधायक रह चुके हैं और एक बार फिर यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। पार्टी के दिग्गज बी. एस. येदियुरप्पा के पद से हटने के बाद उन्हें 2021 में मुख्यमंत्री बनाया गया था।

बोम्मई शनिवार को एक ‘‘शुभ मुहूर्त’’ में पहले ही नामांकन का एक ‘सेट’ दाखिल कर चुके हैं।

कांग्रेस ने शिग्गांव से मोहम्मद यूसुफ सावनूर को बोम्मई के खिलाफ मैदान में उतारा है।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल है। मतदान 10 मई को होगा और मतगणना 13 मई को की जाएगी।

Published : 
  • 19 April 2023, 5:17 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement