नडाल ने 35वीं बार जीता एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब

विश्व के नंबर दो खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने निर्मम प्रदर्शन करते हुए रूस के डेनिल मेदवेदेव को रविवार को लगातार सेटों में 6-3, 6-0 से हराकर रोजर्स कप टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 August 2019, 11:03 AM IST
google-preferred

मॉन्ट्रियल: विश्व के नंबर दो खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने निर्मम प्रदर्शन करते हुए रूस के डेनिल मेदवेदेव को रविवार को लगातार सेटों में 6-3, 6-0 से हराकर रोजर्स कप टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।

यह भी पढ़ें: चार नामी आईएएस टॉपर्स देंगे नौजवानों को आईएएस की परीक्षा में सफल होने का मूलमंत्र

विश्व के नंबर दो खिलाड़ी नडाल का यह 51वां एटीपी मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट का फाइनल था और उन्होंने 35वीं बार मास्टर्स 1000 किताब जीत लिया। नडाल की रोजर्स कप में यह पांचवीं खिताबी जीत है। नडाल ने इससे पहले यहां चार वर्ष पहले खिताब जीता था। (वार्ता)