कैराना-नूरपुर उपचुनाव: बड़े पैमाने पर ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की शिकायतें, वोटरों का हंगामा

डीएन ब्यूरो

पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा सीट के लिये जारी उपचुनाव के बीच ईवीएम मशीनों में खराबी की शिकायतें मिल रही हैं। मतदाता इस कारण काफी परेशान है। विपक्षी दलों ने भाजपा पर ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।



मुजफ्फरनगर: पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा सीट के लिए जारी वोटिंग के बीच यहां बड़े पैमाने पर ईवीएम मशीनों में खराबी की शिकायतें मिल रही है। मशीनों में खराबी के कारण मतदाताओं को काफी इंतजार करना पड़ रहा है और भीषण गर्मी ने उनकी परेशानी को और बढ़ा दिया है। कैराना में EVMमें  ख़राबी के कारण महिला मतादाताओं ने हंगामा काटा। 

यह भी पढ़ें: कैराना-नूरपुर उपचुनाव: मतदान के लिए सुबह से लंबी कतारें 

विपक्षी दलों समाजवादी पार्टी, रालोद, बसपा आदि ने भाजपा पर ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। 

यह भी पढ़ें: लखनऊ: सपा ने कैराना-नूरपुर उपचुनाव में भाजपा पर लगाया सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप 

कैराना लोकसभा सीट से रालोद प्रत्याशी तबस्सुम हसन ने ख़राब ईवीएम मशीनों को लेकर चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है। उनका कहना है कि मतदाता उनसे खराब मशीनों की शिकायत कर रहे हैं। उन्हें भीषण गर्मी में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

 

चुनाव आयोग को दिया गया शिकायती पत्र

यह भी पढ़ें: देश में 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, कड़ी सुरक्षा 

रालोद प्रवक्ता अभिषेक चौधरी ने कहा कि यहां बड़े पैमाने पर मशीने ख़राब है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के लोग मशीने चैक करते समय क्या कर रहे थे? दोनों उपचुनाव में 200 से ज्यादा मशीने ख़राब होना किसी साजिश से कम नहीं, वो भी ऐसे ग्रामीण क्षेत्र में, जहाँ दलित-मुस्लिम मतदाता सबसे ज्यादा हैं। 

खराब ईवीएम

 

सपा प्रवक्ता राजेंद्रचौधरी ने कहा कि नूरपुर में ईवीएम मशीनों से बड़े पैमाने पर छेड़छाड़ की रिपोर्ट्स है, यहां 140 ईवीएम मशीनें ख़राब है। भाजपा फूलपुर और गोरखपुर में मिली हार का बदला लेना चाहती है। झिंझाना में बूथ संख्या 60, 58, 63 पर ईवीएम मशीन ख़राब होने की शिकायतें मिली है।
 










संबंधित समाचार