

उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। सुबह से ही वोटिंग के लिए लंबी कतारे लगी है। पूरी खबर..
नई दिल्ली: पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर विधानसभा सीट के लिए आज वोटिंग जारी है। देश में लोकसभा की 4 और विधानसभा की 10 सीटों पर आज उपचुनाव हैं। मतदान के लिए सुबह से ही लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है। उपचुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। हर बूथ क्रेंद पर भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात है।
इन सभी सीटों पर वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी। सभी लोकसभा और विधानसभा सीटों के चुनाव के नतीजे 31 मई को घोषित किए जाएंगे। कैराना लोकसभा सीट बीजेपी सांसद हुकुम सिंह के बाद खाली हुआ था तो वहीं नूरपूर विधानसभा के बीजेपी विधायक लोकेंद्र सिंह चौहान की सड़क हादसे में मौत के बाद खाली हुई थी।
कैराना में 16.09 लाख मतदाता हैं जबकि नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में 3.06 लाख मतदाता हैं। इसके साथ ही कैराना में 12 प्रत्याशी तो नूरपुर से 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला आज मत पेटी में बद हो जायेगा।
No related posts found.