मुज़फ्फरनगर: मुआवजा न मिलने पर किसानों का प्रदर्शन, पीएम मोदी के घेराव की चेतावनी

डीएन ब्यूरो

फसल और जमीन का उचित मुआवजा न मिलने पर किसान यूनियन ने कलक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन किया। किसानों ने कहा कि जमीन अधिग्रहण करने वाली कंपनियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज न होने पर वह बागपत में पीएम मोदी का घेराव करेंगे। पूरी खबर..



मुज़फ्फरनगर: किसान यूनियन ने शुक्रवार को फसल और जमीन का उचित मुआवजा न मिलने पर मुज़फ्फरनगर के कलक्ट्रेट परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में किसानों का पक्ष रखते हुए यूनियन के जिला अध्यक्ष राजू अहलावत ने कहा कि वर्ष 2011 में कांग्रेस की सरकार के दौरान रेलवे द्वारा अधिग्रहण की गयी जमीन के लिये किसानों को 1100 रुपये प्रति मीटर के हिसाब से मुआवजा दिया गया लेकिन अब बीजोपी की सरकार बनने के बाद इसका रेट लगभग 700 रुपये मीटर हो गया, जिससे किसानों को काफी घाटा उठाना पड़ रहा है। 

यह भी पढ़ें | मुज़फ्फरनगर: बड़ी तादाद में पहुंचे किसानों ने जिला मुख्यालय में किया धरना-प्रदर्शन

धरना पर बैठे किसान

राजू अहलावत ने आगे कहा कि अभी 5 दिन पहले कुछ किसानों की भूमि पर भी जबरदस्ती कब्ज़ा किया गया है और प्रशासन द्वारा किसानों की फसल पर बुलडोजर भी चला दिया है। जिसका मुआवजा अभी तक किसानों को नहीं मिला है। इन्ही सभी बातों को लेकर आज किसान कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें | मुजफ्फरनगर: ग्रामीण डाक सेवकों का धरना 16वें दिन भी जारी, चरमराई डाक व्यवस्था

वहीं जिला अध्यक्ष राजू ने कहा कि अगर सम्बंधित कम्पनी पर मुकदमा नहीं हुआ और किसानों को फ़सल का उचित मुआवजा नहीं मिला तो सभी किसान मिलकर बागपत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगे धरना प्रदर्शन कर उनका घेराव करेंगे। 










संबंधित समाचार