Uttar Pradesh: यूपी के मुजफ्फरनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं और किसानों के जमकर मारपीट, कई घायल
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के एक गांव में भाजपा नेताओं और किसानों के बीच खूनी संघर्ष का बड़ा मामला सामने आया है। इस झड़प में कई लोगों के घायल होने की खबर है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसानों और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। तीखी नोकझोंक के बाद किसान और भाजपाई आपस में भिड़ पड़े और मारपीट तक की नौबत आ गई। इस मारपीट में कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है। रालोद नेता जयंत चौधरी ने इस घटना पर कहा कि गांव वाले भाजपा और सरकार के नुमाइंदों की गुंडागर्दी बर्दाश्त करने वाले नहीं है।
सोरम गाँव में बीजेपी नेताओं और किसानों के बीच संघर्ष, कई लोग घायल! किसान के पक्ष में बात नहीं होती तो कम से कम, व्यवहार तो अच्छा रखो। किसान की इज़्ज़त तो करो! इब कानूनों के फायदे बताने जा रहे सरकार के नुमाइंदों की गुंडागर्दी बर्दाश्त करेंगे गाँववाले?#मुजफ्फरनगर pic.twitter.com/X21oP7iTgP
यह भी पढ़ें | Muzaffarnagar: दो गुटों के बीच झड़प, दो लोग घायल
— Jayant Chaudhary (@jayantrld) February 22, 2021
किसानों और भाजपा कार्यकर्ताओं में मारपीट का यह मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के सोरम गांव का है। बताया जाता है कि मामूली बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जयंत चौधरी ने घायल किसानों की फोटो भी शेयर की है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी हैं। मामले की जांच के बाद सारे तथ्य सामने आएंगे।
आप बीती #सोहम
(केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के साथ आए लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में गांव वालों के साथ की मारपीट)@jayantrld @sushant_says @bhupenderc19 @ndtvindia @news24tvchannel @mandeeppunia1 @DrSarvapriya @sachingupta787 @DeependerSHooda pic.twitter.com/ruu4kjtDboयह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: मुजफ्फरनगर में दीवार ढहने से मलबे में दबकर बच्चे की मौत, 3 लोग घायल
— rahul rana rld किसान? (@rahulranarld) February 22, 2021
गौरतलब है कि मोदी सरकार के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले दो माह से अधिक समय से आंदोलन कर रहे हैं। कृषि कानूनों के फायदे बताने के लिये भाजपा ने किसानों के बीच जाने का ऐलान किया है। माना जा रहा है कि इसी मामले को लेकर किसानों और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच विवाद के मारपीट हुई। घटना के संबंध में और अधिक विवरण का इंतजार किया जा रहा है।