Muzaffarnagar Building Collapse: मुजफ्फरनगर में बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा, दो की मौत, 18 मजदूरों को किया गया रेस्क्यू
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बिल्डिंग गिरने से कई लोग दब गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर में बिल्डिंग गिरने से कई लोग दब गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे लोगों को निकालना शुरू किया।
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर हादसे का संज्ञान लिया है और राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। घटना जानसठ थाना क्षेत्र की है।
यह भी पढ़ें |
शामली में युवती के साथ यौन उत्पीड़न
डाइनामाइट न्यूज़ संवावददाता के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के लिए डॉक्टर्स की टीम मौके पर पहुंचने के और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
डीएम ने मुजफ्फरनगर हादसे को लेकर कहा, मलबे में बहुत लोगों के दबे होने की सूचना है। 18 लोगों को रेस्क्यू किया गया है और दो मजदूर की मौत हुई है। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: दलित महिला से सामूहिक बलात्कार