शराब के लिए पैसे न देने पर पिता ने की अपने ही बेटे की हत्या

उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के लोनी कटरा थाना क्षेत्र में शराब पीने के लिये धन देने से इनकार करने पर एक व्यक्ति ने अपने पुत्र की हत्या कर दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 May 2017, 2:28 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के लोनी कटरा थाना क्षेत्र में शराब पीने के लिये धन देने से इनकार करने पर एक व्यक्ति ने अपने पुत्र की हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि लखौरा गांव में एक ईंट भट्टे पर महोबा जिले के चरखारी थाना क्षेत्र निवासी हरिप्रसाद अपने परिवार के साथ रहकर मजदूरी करता है। शराब के आदी हरिप्रसाद ने कल अपने बेटे अनिल से शराब पीने के लिए रुपये मांगे थे।

उन्होंने बताया कि रुपये देने से मना करने पर नाराज हरिप्रसाद ने रात करीब दो बजे भे पर बने अस्थायी आवास के बाहर सो रहे अनिल पर फावड़े से ताबड़तोड़ वार किये। चीख-पुकार सुनकर उठे परिजन ने लहुलूहान अनिल को अस्पताल ले जाने की कोशिश की लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

Published : 

No related posts found.