

यूपी के बांदा में शुक्रवार को सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda) में शुक्रवार को दिलदहलाने वाली वारदात (Crime) सामने आयी है। बदौसा थाना क्षेत्र के शाहपुर सानी गांव में एक बेरहम बहू (Daughter-in-law) ने अपनी सास (Mother-in-law) की सिलबट्टे और हंसिया से हमला (Attack) कर निर्ममता से हत्या (Murder) कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस(Police) ने शव (Dead Body) को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post-Mortem) के लिए भेज दिया है। साथ ही बहू को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वारदात बदौसा थाना क्षेत्र के शाहपुर सानी गांव (Shahpur Sani village of Badausa Police station area) का है। मृतक की पहचान गोमती (45) के रुप में हुई है।
बहू को चाल-चलन को लेकर डांटती थी सास
जानकारी के अनुसार सास और बहू के बीच अक्सर घरेलू कलह को लेकर विवाद होता रहता था। बताया जा रहा है कि बहू के चाल-चलन को लेकर सास अक्सर डांट-फटकार लगाती रहती थी। इसी से गुस्साई बहू ने मौका पाकर सास को मौत के घाट उतार दिया। बहू ने सास पर पहले हंसिया से ताबड़तोड़ वार किए, फिर इसके बाद सिलबट्टे से कूचकर हत्या कर दी।
परिजनों ने बताया कि सिर और गले में गंभीर चोट के निशान थे। घटना के वक्त घर में सिर्फ सास और बहू ही थी, ससुर निमंत्रण गए थे।
पुलिस का बयान
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार बहू ने बताया कि आये दिन सास झगड़ा करती थी, जिससे वह उससे नाराज रहती थी। पति और ससुर के न होने पर उसने मौका पाकर पहले सास को हंसिया मारा, फिर सिलबट्टे से कूचकर हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि ससुर की तहरीर पर आरोपी बहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी बहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
अगर आप युवा हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो देखें ये वेबसाइट www.yuvadynamite.com