

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में हैरान करने वाला मामले सामने आया है। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली हत्या की घटना सामने आई है, जिसमें एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को अपने ससुराल वालों द्वारा निर्ममता से जान से हाथ धोना पड़ गया। इस मामले ने रिश्तों को शर्मासार करके रख दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ये घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर में घटी है, जहां शिवचंद्र सहनी नामक व्यक्ति को उसके ससुराल के कुछ सदस्यों ने जमकर पीटने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
क्या है पूरा मामला
शिवचंद्र सहनी की पत्नी फिलहाल मायके में हैं और इस बीच उनके ससुराल के लोग घर आए, जिसमें उनके दो साले, सास और अन्य रिश्तेदार शामिल थे। अचानक संगठित होकर आए इन लोगों ने शिवचंद्र की बेरहमी से पिटाई की और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
मृतक के भाई के चौंकाने वाले बयान
मृतक के भाई ने बताया कि उनके भाई को बेल्ट से पीटा गया, जो इस क्रूरता का एक प्रमुख उदाहरण है। घटना के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सके हैं, जिसके चलते कई सवाल उठ रहे हैं।
पुलिस ने घटना का लिया जायजा
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। अहियापुर थाना के थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि इस गंभीर घटना की जांच प्रगति पर है और दोषियों को कठोर से कठोर सजा दिलाने का आश्वासन दिया गया है।