Murder in Munger:बिहार के मुंगेर में सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा, जानिये पूरी मर्डर मिस्ट्री

बिहार के मुंगेर में हैरान कर देने वाला हत्या का मामला सामने आया है । जिससे पूरे क्षेत्र में हडकंप मच गया है। क्या है पूरी खबर पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Updated : 30 March 2025, 5:56 PM IST
google-preferred

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नया टोला बेनीगीर में शनिवार दोपहर को 13 वर्षीय समीरा परवीन की हत्या के मामले में पुलिस ने महत्वपूर्ण जानकारी दी है। इस घटनाक्रम में मृतका की 11 वर्षीय छोटी बहन से पूछताछ की जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस उसे किशोर न्याय बोर्ड (जेजे बोर्ड) के सामने पेश करने की तैयारी की जा रही है।

मुंगेर के एसपी सैयद इमरान मसूद ने इस मामले से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए बताया कि समीरा परवीन की हत्या कुल्हाड़ी से की गई थी। 

क्या है पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ,शुक्रवार के दिन घर के सभी पुरुष सदस्य नमाज अदा करने के लिए मस्जिद गए हुए थे। घर में केवल दोनों बहनें मौजूद थीं। स्नान के बाद कपड़े पहनने को लेकर दोनों में बहस शुरू हो गई। यह विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर छोटी बहन ने कुल्हाड़ी से अपने बड़े बहन पर हमला कर दिया। छोटी बहन ने बड़े बहन के गर्दन और सिर पर कई बार वार किया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

हत्याकांड से जूडे़ एसपी ने किए खुलासे

इस केस में एसपी ने आगे बताया कि हत्याकांड की घटना के दौरान छोटी बहन के कपड़ों पर संगीन खून के धब्बे मिले। फॉरेंसिक टीम ने निश्चित किया कि खून की छींटें  उसकी बड़ी बहन की  थीं, जिससे यह पता चलता है कि हत्या उसी ने की थी। छोटी बहन ने भी कहा कि उसे वह कपड़ा नहीं दिया गया जो वह पहनना चाह्ती थी, जिसकी वजह से उसने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से वार किया।

चचेरे जीजा ने  हत्याकांडज के सबूत किए नष्ट

पिता मो फ़क्र-उद-दीन की शिकायत पर पुलिस ने मुफस्सिल थाने में मामला दर्ज किया है। वहीं, मृतका के चचेरे जीजा ने सबूतों को नष्ट करने का प्रयास किया। उसने न केवल कुल्हाड़ी को धोकर साफ किया, बल्कि छोटी बहन के कपड़े भी बदल दिए। इसीलिए चचेरे जीजा को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।

हालांकि, कुछ घंटों की पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया। एसपी ने कहा कि कुल्हाड़ी को साफ करने का उद्देश्य गलत नहीं था, इसलिए उसे रिहा कर दिया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मृतका के शव का पोस्टमार्टम हो चुका है।