Murder in Mumbai: 90 साल के युवक ने पहले की पत्नी और बहू की हत्या, बताया अपराध के पीछे कारण, जानें पूरा मामला

मुंबई से एक हत्या एक बेहद दर्दनाक हत्या मामला सामाने आया है। जहां 90 साल के व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बहू की हत्या की है। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 February 2022, 4:46 PM IST
google-preferred

मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई से एक हत्या एक बेहद दर्दनाक हत्या मामला सामाने आया है। जहां एक 90 साल के व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बहू की हत्या की है। ये मामला मुंबई के मेघवाड़ी का है। 

मेघवाड़ी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक संजीव पिंपले ने बताया कि आरोपी ने अपनी पत्नी और मानसिक रूप से बीमार बहू की हत्या करने के अपराध को कबूल कर लिया है। जुर्म के कबूलनामे के बाद पुलिस ने  90 साल के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को पुरुषोत्तम सिंह के नाम से पहचाना जाता है और उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को हत्या के आरोप में तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। 

पुलिस ने अनुसार अरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए हत्या कारण बताया है। उसने कहा कि उसे इस बात की चिंता थी कि उसके जाने के बाद उसकी पत्नी और बहू का ध्यान कौन रखेगा। इस चिंता की वजह से ही उसने सुबह बिस्तर पर सोइ हुई अपनी पत्नी और बहू को जान से मार डाला।