Murder in Deoria: शराब माफिया अजीत हत्याकांड में दो गिरफ्तार, जानें पूरा अपडेट

दीवाली की रात शराब माफिया अजीत सिंह की गाली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं, पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 1 November 2024, 7:52 PM IST
google-preferred

जंजीराहा: देवरिया के बनकटा थाना क्षेत्र के जंजीरहा गांव निवासी अजीत सिंह की दीवाली की रात जुआ (Gambling) खेलने के दौरान गोली मार कर हत्या (Shot Dead) कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने अब दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है।

कुख्यात शराब माफिया अजीत सिंह उर्फ जड़ी सिंह वर्तमान में ग्राम प्रधान था और जमानत पर जेल से बाहर आया था। उसकी हत्या ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है।

आधे घंटे बाद मिली घटना की सूचना 

अजीत सिंह के एक करीबी मित्र ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता से बातचीत के दौरान बताया कि यह घटना बेहद अप्रत्याशित थी। मित्र के अनुसार अजीत सिंह की मौत के लगभग आधे घंटे बाद उनके परिवार वालों को इसकी सूचना मिली। घटना की सूचना मिलते ही उनके बड़े भाई श्याम सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंचने पर उन्होंने पाया कि कुछ अज्ञात हमलावर अजीत सिंह पर फायरिंग कर भाग निकले थे। 

मामले की जांच में जुटी पुलिस 

पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर कार्रवाई की और दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार मामले की आगे की जांच जारी है और सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है, ताकि हत्या के पीछे का असली कारण सामने आ सके।

मृतक अजीत सिंह का पोस्टमार्टम किया गया और घटना की पूरी जानकारी मिलते ही प्रशासन ने अपराधियों को कठोर सजा दिलाने का आश्वासन दिया है।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com

Published : 
  • 1 November 2024, 7:52 PM IST