Murder in Bihar: मधुबनी में युवक की बेरहमी से हत्या; प्राइवेट पार्ट काटा और आंख भी फोड़ी; जानिए पूरा मामला

बिहार के मधुबनी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक का प्राइवेट पार्ट काटकर निर्मम हत्या कर दिया गया है। पढ़ें डाइनामइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Updated : 25 March 2025, 1:34 PM IST
google-preferred

मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के फुलहर गांव में एक दिल दहलाने वाली हत्या की घटना सामने आई है। 35 वर्षीय धनवीर मुखिया की निर्मम हत्या कर उसके गुप्तांग काटे गए और आंख भी फोड़ी गई। यह घटना सोमवार रात की है, जिसने इलाके में हड़कंप मचा दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, मृतक की पहचान फुलहर गांव के शनिचर मुखिया के पुत्र धनवीर मुखिया के रूप में हुई है। ग्रामीणों के अनुसार, धनवीर हाल ही में नागालैंड से होली मनाने के लिए घर वापस आया था। वह वहां मजदूरी करता था। घटना के बाद परिजनों ने आशंका जताई है कि युवक का किसी से विवाद हुआ था, जिसके चलते उसे इस तरह से मौत के घाट उतारा गया।

घटनास्थल से पुलिस ने मृतक के पैंट, बेल्ट और मोबाइल का बैक कवर बरामद किया है। पुलिस अभी हत्या के कारण और हत्या के पीछे के लोगों की पहचान करने में जुटी हुई है। मामले की जांच जारी है।

Published : 
  • 25 March 2025, 1:34 PM IST