Murder in Balrampur: शख्स की दो पत्नियों पर जानलेवा हमला, एक की मौत

बलरामपुर जिले में घर में सो रही महिलाओं पर जानलेवा हमला की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट-

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 January 2025, 4:57 PM IST
google-preferred

बलरामपुर: जिले के कटरा शंकरनगर में महिलाओं पर उस समय हमला हुआ जब वह घर पर अकेली थी। धारदार हथियार से हुए हमले में की मौत हो गई। दूसरी महिला को गंभीर हालत में जिला मेमोरियल चिकित्सालय भर्ती कराया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार, कोतवाली नगर क्षेत्र के ग्राम कटरा शंकरनगर निवासी जमील के घर उसकी पत्नियों पर उस समय हमला हुआ जब गेहूं का खेत देखने गया हुआ था। रात में हुए जानलेवा हमले में जमील की एक पत्नी की मौत हो गई जबकि दूसरी की हालत गंभीर बनी हुई है।

धारदार हथियार से हमाल

जमील ने बताया कि रविवार रात की वह घर से अपना गेहूं का खेत रखने निकला था। वह खेत पहुंचा था उसके कुछ ही देर बाद उसे उसकी पत्नी का फोन आया कि घर पर हमला हुआ है जल्दी आओ नहीं हम सब मार डाले जाएंगे। फोन सुनते ही ही वह घर के लिए दौड़ते निकला पड़ा।

जमील के मुताबिक जब वह घर पहुंचा तब उसकी पहली पत्नी समसुन्निशा की मौत हो गई थी। देखने पर लग रहा था किसी ने धारदार हथियार से उसकी हत्या की है। दूसरी पत्नी सबनम के कमरे का दरवाजा बंद था। जब दरवाजा तोड़ के देखा तो वह बेहोश पड़ी थी। 

जमील के दूसरी बीवी सबनम को इलाज के लिए गंभीर हालत में जिला मेमोरियल चिकित्सालय भर्ती कराया गया है। अस्पताल में चिकित्सकों के देखरेख में उसका इलाज जारी है। 

गांव के ही व्यक्ति पर आरोप

पीड़ित जमील ने गांव के ही एक व्यक्ति पर उसकी पत्नियों की हत्या करने का आरोप लगाया है। जमील का कहना है कि वह उसके साथ खेत की रखवाली करता था विशाल उसी ने उसकी बीवी की हत्या की है। उसने बताया कि उसकी दूसरी पत्नी शबनम को जब होश आया तो उसने हमलावर की पहचान बताई है।

कोतवाली नगर प्रभारी शैलेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस साक्ष्य जुटाने में लगी है। शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।