Murder at Garden Galleria Mall in UP: नोएडा के मॉल में बिहार के युवक की हत्या, 8 बार कर्मचारी गिरफ्तार
राजधानी दिल्ली से नोएडा से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के एक फेमस मॉल में पार्टी के दौरान एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नोएडा: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां गार्डन गैलेरिया मॉल में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। इस मामले में पुलिस ने गार्डन गैलेरिया के लॉस्ट लेमन्स बार के 8 कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मृतक युवक बिहार के छपरा को हसनपुरा का रहने वाला था। ये वारदात सोमवार की रात की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मरने वाला युवक का नाम बृजेश राय है। वो ई-रिक्शा की बैट्री बनाने वाली JLN कंपनी में काम करता था। सोमवार रात बृजेश अपनी कंपनी की तरफ से आयोजित पार्टी के लिए गार्डन गैलेरिया के लॉस्ट लेमन्स बार में गया था। यहां उसका पैसों को लेकर बार के कर्मचारियों से विवाद हो गया।
बार के कर्मचारियों और बाउंसर ने बृजेश की बुरी तरह पिटाई कर दी। जिसके बाद वो बुरी तरह घायल हो गया। पिटाई के बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। अब तक बार के 14 कर्मचारियों को हिरासत लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। इसके अलावा पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।