महराजगंज में जुटे पूर्वांचल, बिहार, नेपाल समेत कई क्षेत्रों के पहलवान, जानिये कौन जीता दंगल

डीएन संवाददाता

सिसवा कस्बे में महाशिवरात्रि पर्व पर एक बड़ी दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नेपाल, हरियाणा, बिहार आदि प्रांतों के दिग्गज पहलवानों ने अपने दांव-पेंच से कुश्ती प्रेमियों का मनोरंजन किया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

दंगल प्रतियोगिता
दंगल प्रतियोगिता


सिसवा बाजार, (महराजगंज): नगर पालिका सिसवा कस्बे के वार्ड नंबर दो लोहिया नगर में स्थित शिव मंदिर पर एक विशाल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को किया गया।

महाशिवरात्रि पर्व पर शिव मंदिर समिति द्वारा आयोजित इस कुश्ती प्रतियोगिता में नेपाल, बिहार, हरियाणा के अलावा पूर्वांचल के तमाम जिलों के नामी गिरामी पहलवानों ने हिस्सा लिया।

समिति द्वारा 30 वर्ष से शिवरात्रि पर्व पर बडे पैमाने पर दंगल का आयोजन किया जाता है। शुभारंभ सिसवा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ने पहलवानों का हाथ मिलाकर किया।

मुन्ना ने ऐसे दी पटखनी
दंगल का पहला मुकाबला बिहार के पहलवान मुन्ना और सोनीपत हरियाणा के विनीत के मध्य हुआ। जिसमें मुन्ना ने पटखनी देकर विनीत को चित कर विजेता के खिताब पर अपना कब्जा जमाया। 

महराजगंज के निखिल बने विजेता
दूसरा मुकाबला महराजगंज के निखिल यादव व रीतेश यादव बगहां बिहार के मध्य हुआ इसमें कुश्ती के अनोखे दांव पेंच दिखाकर रीतेश यादव को चित कर महराजगंज के दिग्गज पहलवान निखिल ने विजयश्री हासिल की। 

अतिथियों ने बढा़या हौसला

यह रहे निर्णायक
100 पहलवानों के बीच 50 मुकाबले विभिन्न पहलवानों के मध्य हुए। कुश्ती में निर्णायक की भूमिका कृपाशंकर तिवारी ने निभाई। संचालन शैलेन्द्र द्विवेदी द्वारा किया गया। 

यह रहे मौजूद
कुश्ती प्रतियोगिता में शैलेश, कन्हैया शर्मा, रामअधारे कन्नौजिया, अनिल पाण्डेय, रतन भारती, रामप्रीत गौड, रामसुरेश, छोटे प्रजापति, शंकर चैहान, बिकाऊ आदि खेल प्रेमी मौजूद रहे।










संबंधित समाचार