नगर पालिका महराजगंज की बोर्ड बैठक में इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी
नगर पालिका परिषद महराजगंज की बोर्ड बैठक शुक्रवार को सीमित सभासदों की मौजूदगी में सम्पन्न हुई। बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: नगर पालिका परिषद महराजगंज की बोर्ड बैठक शुक्रवार को सीमित सभासदों की मौजूदगी में सम्पन्न हुई। बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार बोर्ड की कार्यवाही के दौरान जिन एजेंडों को रखा गया, उनमें से नगर के सुभाष नगर मोहल्ले में स्थित हरिजन बस्ती के बीचोबीच डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और भगवान बुद्ध की प्रतिमा रखने की मांग सभासद अमितेश गुप्ता ने रखी। सर्वसम्मति से इनके प्रस्ताव को पास कर दिया गया।
यह भी पढ़ें |
घुघली में दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर, कई घायल, कई पहुंचे हवालात, जानिये मामला
इसके अलावा नगर के 25 वार्डो में टूटी फूटी सड़कों की मरम्मत, जिला मुख्यालय मेन सड़क से केएमसी तक दोनों तरफ स्ट्रीट लाइट लगाने, शीतलहर को देखते हुए लकड़ी, कंबल की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने का भी प्रस्ताव पास किया गया।
साथ ही साथ सर्वसम्मति से यह भी निर्णय किया गया कि एक और डी–फ्रीजर और स्ट्रीट लाइट 15वें वित्त आयोग/ निकाय निधि से आपूर्ति की जाएगी।
यह भी पढ़ें |
नौतनवा में अवैध अतिक्रमण को लेकर शिकायत, जानिये क्या हुई कार्रवाई
इस दौरान नगर पालिका चेयरमैन पुष्पलता मंगल, अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार मिश्रा, वरिष्ठ लिपिक बैकुंठ यादव, सभासदों में अमितेश गुप्ता, डॉक्टर सिद्धार्थ शुक्ला, दीपक, बृजकिशोर सिंह, महेंद्र गुप्ता, राजेंद्र गौतम, ऋषिकेश पटेल, बृजेंद्र पटेल, संगीता, राहुल पांडेय, सदरे आलम, राणा पटेल, गोरख गुप्ता, प्रमिला, सावित्री समेत विभाग लोग मौजूद रहे।
बोर्ड की बैठक देश के राष्ट्रगान से प्रारंभ किया गया।