

लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारुकी का नाम शामिल हो गया है। इसके बाद मुंबई पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और अजीत पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की मौत (Baba Siddique Murder) के बाद से ही लॉरेंस बिश्नोई चर्चा में बना हुआ है। बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं। हालांकि, इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) का नाम भी शामिल है।
मुनव्वर की बढ़ाई गई सुरक्षा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को कथित तौर पर जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के नेतृत्व वाले एक आपराधिक गिरोह से धमकी मिली है। पुलिस को जैसे ही इस बारे में जानकारी मिली, वैसे ही मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने कॉमेडियन की सुरक्षा भी बढ़ा दी है।
भावनाओं को आहत करने का आरोप
मुनव्वर ने कई शो में हिंदी देवी-देवताओं का मजाक उड़ाया था जिस वजह से लॉरेंस बिश्नोई गैंग उनसे खुश नहीं है। यही वजह है कि सितंबर में मुनव्वर को दिल्ली में एक कार्यक्रम में शामिल होना था। उसी दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को मुनव्वर फारुकी पर हमला होने के बारे में विशेष खुफिया जानकारी मिली।
इस सूचना के बाद मुनव्वर को इवेंट से हटा लिया गया था और वह पुलिस सुरक्षा में मुंबई लौट आए थे। ऐसे में अब एक बार फिर मिली धमकी ने स्टैंडअप कॉमेडियन की मुश्किलें बढ़ा दी है।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/