चमत्कार: मुंबई में लोकल ट्रेन की चपेट में आने से कैसे बाल-बाल बचा बुजुर्ग, देखिये VIDEO

डीएन ब्यूरो

मुंबई के वेस्टर्न रेलवे लाइन पर एक ऐसा चमत्कार देखेने को मिला जब रेलवे ट्रैक पर फंसा एक बुजुर्ग व्यक्ति लोकल ट्रेन की चपेट में आने से बाल बाल बच गया। देखिये वीडियो



मुंबई: ‘जाको राखे साइयां मार सके न कोय’ यह कहावत तो आपने सुनी होगी लेकिन इस चरितार्थ होते हुए कम ही देखा होगा। लेकिन मुंबई के उपनगर दहिशर रेलवे स्टेशन पर ऐसा ही मामला कल नये साल के मौके पर देखने को मिला, जहां एक रेलवे ट्रैक पर फंसा एक 60 साल का बुजुर्ग लोकल ट्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बचा गया। 

यह घटना साल के पहले दिन यानि 1 जनवरी 2021 की है। मुंबई के वेस्टर्न लाइन पर स्थित मुंबई के उपनगर दहिशर रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर एक साठ साल का व्यक्ति फंस गया। उसी ट्रैक पर ट्रेन आती देख सभी के होश उड़ गये। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। 

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

वीडियो में वहां मौजूद पुलिस कांस्टेबल बुजुर्ग की मदद करते हुए उसे प्लेटफार्म की तरफ आने को कह रहा है लेकिन बुजुर्ग उस फूर्ति के साथ नहीं आ पाया। इतने में प्लेटफार्म पर आने की कोशिश कर रहे बुजुर्ग के सामने वहां ट्रेन आ गयी और कांस्टेबल ने बुजुर्ग को प्लेटफार्म पर खींच लिया। 

बुजुर्ग व्यक्ति की जान तो बच गयी लेकिन इस घटना को देखने वाले हैरान रह गये। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें | मुंबई अदालत: लोकल ट्रेन में महिला से छेड़छाड़ करने के दोषी को एक दिन की सजा सुनाई










संबंधित समाचार