Mumbai: Pizza के चक्कर में ठगी की शिकार बने दंपत्ति, बैंक अकाउंट से इस तरह गायब हुए 50 हजार रुपए

डीएन ब्यूरो

नवी मुंबई के एक दंपत्ति को ऑलनाइन पिज्जा ऑर्डर करना काफी महंगा पड़ा है। इसके लिए उनके बैंक अकाउंट से पजास हजार रुपए गायब हो गए हैं। पढ़ें क्या है पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर



मुंबईः नवी मुंबई में एक बुजुर्ग दंपत्ति को ऑनलाइन पिज्जा मंगवाना काफी महंगा पड़ा है। जिसकी कीमत उन्हें पचास हजार रुपए देनी पड़ी है।

मामला मुंबई से सटे नवी मुंबई का है। जहां नेरुल इलाके रहने वाले बुजुर्ग दंपत्ति ने ऑनलाइन से पिज्जा ऑर्डर किया था। नेरूल सेक्टर-6 मे रहने वाले विष्णु और रोमी श्रीवास्तव ने ऑनलाइन के जरिए पास के एक पिज्जा सेंटर का नंबर निकाला और उसे फोन किया। फोन उठाने वाले शख्स ने कहा कि वह दिए गए लिंक पर अपने कार्ड से सिर्फ 5 रुपए भर दे पिज्जा उनके घर पर आ जाएगा। 

इस बात पर विश्वास करते हुए रोमी श्रीवास्तव ने लिंक से 5 रुपए भर दिए लेकिन डेढ़ बजे का आर्डर किया गया पिज्जा जब 4 बजे तक नहीं आया तो इसके बार में उन्होंने अपने बेटे को बताया। बेटे ने जब फोन की जांच की तो पता लगा कि एकाउंट से 50 हजार रुपए गाय़ब है। इस बात की जानकारी होने पर जब उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज कराने की कोशिश की तो पुलिस मामला दर्ज करने की बजाय उन्हें घुमाने में लगी हुई है।










संबंधित समाचार