Pornography Case: पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को मिली राहत, 50 हजार के मुचलके पर कोर्ट ने दी जमानत
पोर्नोग्राफी मामले में बॉलिवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को सोमवार को बड़ी राहत मिली है। राज कुंद्रा को 50 हजार के मुचलके पर कोर्ट ने जमानत दे दी है। पूरी रिपोर्ट
मुंबई: पोर्नोग्राफी मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को सोमवार को बड़ी राहत मिली है। राज कुंद्रा को 50 हजार के मुचलके पर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने जमानत दे दी है। राज कुंद्रा को अश्लील वीडियो बनाने और उसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और तबसे वे जेल में बंद थे। लेकिन आज कोर्ट ने उनको जमानत पर रिहा कर दिया।
यह भी पढ़ें |
इस दिवाली पर शिल्पा-राज करेंगे धूम-धड़ाका.. दोनों ने बनाया 'कसीनो पार्टी' का प्लान!
पोर्नोग्राफी केस में मुंबई पुलिस द्वारा कारोबारी राज कुंद्रा के विरुद्ध पेश किए गए पूरक आरोपपत्र में उनकी पत्नी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने भी दो दिन पहले बयान दर्ज कराये थे। तब शिल्पा ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम था कि उनके पति क्या कर रहे हैं। शिल्पा इस मामले में उन 43 गवाहों में से एक हैं, पुलिस ने जिनके बयान दर्ज किए हैं। पुलिस ने इन गवाहों का जिक्र अपनी 1467 पृष्ठों के आरोपपत्र में किया है।
राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था। उनके अलावा 11 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गयाl पति कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस मामले को लेकर शिल्पा द्वारा राज को तलाक दिये जाने की योजना की खबरें भी सामने आयीं।