Drugs Case: क्रूज ड्रग्स मामले में नया मोड़, आर्यन खान केस में गवाह किरण गोसावी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिये ये बड़ी वजह

डीएन ब्यूरो

आर्यन खान ड्रग्स केस में गुरूवार को एक बड़ा मोड़ आया है। इस केस के अहम गवाह किरण गोसावी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये गिरफ्तारी का कारण

आर्यन खान के साथ सेल्फी को लेकर चर्चा में आया किरण गोसावी
आर्यन खान के साथ सेल्फी को लेकर चर्चा में आया किरण गोसावी


मुंबई: क्रूज ड्रग्स समेत आर्यन खान केस में अहम गवाह और पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में रहे किरण गोसावी को पुलिस ने आखिरकार गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया है। वह आर्यन खान ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के गवाह थे। पुणे पुलिस द्वारा देर रात गोसावी को गिरफ्तार किया गया। वो कई दिनों से फरार चल रहा था और जल्द पुलिस के सामने सरेंडर करने की बातें कह रहा था। 

किरण गोसावी को पुणे पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में दर्ज किया है। बताया जाता है कि उस पर धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं। एक मामले में पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। इस मामले में उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया था।

गिरफ्तारी के बाद पुणे पुलिस किरण गोसावी को कमिश्नर ऑफिस से मेडिकल करवाने के लिए लेकर गई, जिसके बाद पुलिस उससे पूछताछ शुरू कर सकती है। 

जानकारी के मुताबिक किरण गोसावी के खिलाफ पुणे के फरसखाना थाने में 2018 में धोखाधड़ी का एक केस दर्ज किया गया। गोसावी ने एक युवक को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे तीन लाख रूपये ठगे थे। इसी केस को लेकर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। देर रात पुलिस की दो टीमों ने उसे इस केस में गिरफ्तार कर लिया।

क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन की गिरफ्तारी के दौरान किरण गोसावी की कई फोटो वायरल हुई थी। वह इस दौरान आर्यन खान के साथ सेल्फी लेकर चर्चा में आया था। इस फोटो को देखकर लोग यह कयास लगा रहे थे कि शादय आर्यन खान के साथ वाला व्यक्ति एनसीबी टीम का सदस्य है लेकिन बाद में एनसीबी ने मामले को साफ किया। गोसावी आर्यन केस में एनसीबी का गवाह भी है।










संबंधित समाचार