Drugs Case: समीर वानखेड़े पर नवाब मलिक के फिर बड़े हमले, इस बार लगाया ये गंभीर साजिश रचने का आरोप

डीएन ब्यूरो

मुंबई ड्रग्स केस को लेकर सियासत गरमाती जा रही है। एनसीपी नेता नवाब मलिक ने एक बार फिर एनसीबी अफसर समीर वानखेड़े पर बड़े हमले करते हुए कई गंभीर आरोप लगाये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

नवाब मलिक ने प्रेस कांफ्रेंस में समीर वानखेडे पर बोले कई हमले
नवाब मलिक ने प्रेस कांफ्रेंस में समीर वानखेडे पर बोले कई हमले


मुंबई: क्रूज ड्रग्स केस को लेकर जारी जांच के बीच आरोप-प्रत्यारोपों समेत सियासत को गरमाने का काम जारी है। महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने एक बार फिर से मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर बड़े हमले करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इस बार उन्होंने समीर वानखेड़े पर राज्य को 'उड़ता महाराष्ट्र' बनाने की साजिश रचने का भी आरोप लगाया है। 

यह भी पढ़ें | Sameer Wankhede: एनसीबी अफसर समीर वानखेड़े को बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत, जानिये क्या है पूरा मामला

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि समीर वानखेड़े की प्राइवेट आर्मी शहर में एक्टिव है, जो लोगों को डरा-धमकाकर वसूली करती है। नवाब मलिक ने कहा कि मोहित कंबोज वानखेड़े की इस प्राइवेट आर्मी का अहम प्लेयर है। इतना ही नहीं, मलिक ने ये भी कहा कि मलिक ने इस शहर को पाताललोक बनाकर रख दिया है। उन्होंने कहा कि उड़ता पंजाब की तरह 'उड़ता महाराष्ट्र' बनाने की साजिश थी। 

यह भी पढ़ें | Drugs Case: क्या शाहरुख खान के बेटे आर्यन को फंसाने के चक्कर में खुद फंस गये समीर वानखेड़े?

नवाब मलिक ने आरोप लगाते हुए कहा, मोहित कंबोज और समीर वानखेड़े के बीच अच्छे रिश्ते हैं। उन्होंने कहा कि वानखेड़े का एक ही खेल है कि ड्रग का धंधा चलता रहे। ड्रग माफिया को संरक्षण दिया जाए। फिल्म जगत के लोगों को डराया जाए और उनसे हजारों करोड़ की उगाही की जाए।










संबंधित समाचार