LIC: एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने बढ़ाया हाउसिंग लोन, जानिये कितना हुआ महंगा
जीवन बीमा निगम (एलआईसी) हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (एलआईसी एचएफएल) ने सोमवार को आवास ऋण की अपनी मुख्य ब्याज दर में (एलएचपीएलआर) में आधा प्रतिशत की वृद्धि कर 8.00 प्रतिशत कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई:जीवन बीमा निगम (एलआईसी) हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (एलआईसी एचएफएल) ने सोमवार को आवास ऋण की अपनी मुख्य ब्याज दर में (एलएचपीएलआर) में आधा प्रतिशत की वृद्धि कर 8.00 प्रतिशत कर दी।
यह भी पढ़ें: एलआईसी का शेयर आठ प्रतिशत गिरकर हुआ सूचीबद्ध
यह भी पढ़ें |
एलआईसी को आरबीआई के ऋण डेटाबेस तक पहुंच मिलने का भरोसा : चेयरमैन
एलएचपीएलआर उसकी एक मानक दर है। जो सबसे अच्छे ग्राहकों के लिए होती है।
यह भी पढ़ें: सहकारी बैंक अब ज्यादा दे सकेंगे लोन
यह भी पढ़ें |
Housing Loan: घर खरीदने वालों के लिये खुशखबरी, इस बैंक ने घटाई आवास ऋण पर ब्याज दर
कंपनी इसको आधार बना कर ग्राहक के साथ जोखिम का आकलन कर कर्ज की वास्तविक दर तय करता है। अभी तक एलएचपीएलआर 7.50 प्रतिशत थी। नई दरें सोमवार से प्रभावी हो गयी हैं।(वार्ता)