जानिये.. मौजूदा दौर के रोमांस और प्यार पर क्या बोले करण जौहर

बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर ने मौजूदा दौर के रोमांस और प्यार को लेकर बड़ा बयान दिया है। डाइनामाइट न्यूज की इस स्पेशल रिपोर्ट मं पढ़ें, आखिर क्या बोले करण..

Updated : 15 October 2018, 2:01 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर का कहना है कि अब पुराने जमाने का रोमांस सिल्वर स्क्रीन पर अब नहीं दिखाया जा सकता है। करण ने कहा है कि आज के दौर में सिल्वर स्क्रीन पर पुराने दिनों का रोमांस नहीं दिखाया जा सकता है। कई सालों में फिल्मों के रोमांस में बदलाव आया है।

यह भी पढ़ें: एक और मिस वर्ल्ड जायेंगी बॉलीवुड.. इस तरह की फिल्मों में करेंगी काम

करण जौहर (फाइल फोटो)

 

करण ने कहा, “ये फास्टफूड का जमाना है। आज के दौर के रिश्तों में बातें बहुत जरुरी है। उन्होंने कहा कि अब प्यार के तौर-तरीके बदल गये हैं, अब वो जमाना नहीं है.. जब प्यार का मतलब आंखों की जुबां और खामोशी होती थी।

यह भी पढ़ें: लखनऊः सपना चौधरी पर FIR दर्ज, शो में जमकर पत्थरबाजी, भाग खड़े हुए आयोजक

करण ने कहा पहले की फिल्म  'चौदहवीं का चांद' और 'कागज के फूल' जैसी फिल्मों में दिखाया जाने वाला प्यार अटूट होता था। वो कमाल का खूबसूरत होता था लेकिन अब वो जमाना चला गया है। अब प्यार की परिभाषा कुछ और है।
 

Published : 
  • 15 October 2018, 2:01 PM IST