जानिये, आखिरकार ऋतिक रोशन ने रोहित धवन की फिल्म क्यों की साइन ..

रितिक रोशन बहुत कम फिल्में करते हैं, लेकिन उनके फैंस के लिए खुशी की बात है कि उन्होने रोहित धवन की फिल्म साइन कर ली है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट में जानिये आखिर ऋतिक रोशन ने आखिर रोहित धवन की ही फिल्म क्यों की साइन..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 October 2018, 3:38 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड के माचोमैन ऋतिक रोशन , रोहित धवन की फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं। ऋतिक रोशन इन दिनों चुनिंदा फिल्मों में काम करते हैं। रितिक लंबे समय से चाह रहे थे कि वे एक हल्की-फुल्की मसाला फिल्म करें। आखिरकार उन्होंने रोहित धवन की फिल्म साइन कर ही ली।

यह भी पढ़ें: जानिये, दिशा पटानी ने अक्षय की फिल्म में काम करने से क्यों किया इनकार

ऋतिक रोशन (फाइल फोटो)

ऋत्तिक इन दिनों सुपर 30' में काम कर रहे हैं। इसके साथ ही ऋतिक ,टाइगर श्रॉफ के साथ भी एक फिल्म कर रहे हैं। चर्चा है कि ऋतिक ने रोहित धवन की फिल्म साइन कर ही ली।

यह बी पढ़ें: जानिये, सैफ अली खान क्यों अनिल कपूर को मानते है अपना गुरू

डेविड धवन के पुत्र रोहित धवन ने इससे पूर्व देसी बॉयज़ और ढिशूम जैसी फिल्में बनायी है। ऋतिक को लेकर भी रोहित मसाला फिल्म ही बनाएंगे जिसमें डांस और एक्शन का कॉम्बिनेशन होगा। साथ ही हास्य का पुट भी होगा। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे।