मुंबई: चेंबूर में बहुमंजिला बिल्डिंग में भीषण आग, 4 बुजुर्गों समेत 5 लोग जिंदा जले

मुंबई के चेंबूर में बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 4 बुजुर्गों समेत 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग झुलस गये हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है पूरा मामला…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 December 2018, 9:38 AM IST
google-preferred

मुंबई: चेंबूर में तिलकनगर स्थित सरगम सोसायटी की 14वीं मंजिल पर भीषण आग लगने से 4 बुजुर्गों समेत 5 लोगों की मौत हो गई है जबकिकई लोग इस आग की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गये हैं।

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड  ने कड़ी मश्कक्त के बाद आग पर काबू पाया और इसमें झुले लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। आशंका जताई जा रही है कि कुछ लोग अभी भी इस फ्लोर पर फंसे हो सकते हैं। मरने वालों के अलावा दो लोग बुरी तरह झुलस भी गए हैं। 

घायलों में एक दमकलकर्मी भी है। मृतकों की पहचान सुनिता जोशी (72), भालचन्द्र जोशी (72), सुमन श्रीनिवास जोशी (83), सरला सुरेश गंगर (52) और लक्ष्मीबेन प्रमजी गंगर (83) के रूप में हुई है। घायलों की पहचान श्रीनिवास जोशी (86) और दमकलकर्मी छगन सिंह (28) के रूप में हुई है।

No related posts found.