Mumbai: मुंबई की पूर्व महापौर और तीन अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

मुंबई की पूर्व महापौर और शिवसेना (यूबीटी) की नेता किशोरी पेडनेकर तथा तीन अन्य के खिलाफ शनिवार को धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया। आरोप है कि उन्होंने उपनगर वर्ली में महाराष्ट्र सरकार के झोपड़पट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण (एसआरए) के तहत बने फ्लैटों को हासिल किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 January 2023, 12:24 PM IST
google-preferred

मुंबई: मुंबई की पूर्व महापौर और शिवसेना (यूबीटी) की नेता किशोरी पेडनेकर तथा तीन अन्य के खिलाफ शनिवार को धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया। आरोप है कि उन्होंने उपनगर वर्ली में महाराष्ट्र सरकार के झोपड़पट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण (एसआरए) के तहत बने फ्लैटों को हासिल किया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गोमाता जनता एसआरए सोसाइटी में स्थित फ्लैटों को प्राप्त करने के संबंध में धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में पेडनेकर और एक निजी कंपनी के तीन अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया, “एसआरए अधिकारी उदय पिंगले की ओर से दी गई शिकायत के अनुसार, पूर्व महापौर पेडनेकर ने गोमाता सोसाइटी में एक फ्लैट को प्राप्त किया था, जो गंगाराम बोगा के नाम पर था। फ्लैट 2008 में बोगा को आवंटित किया गया था, लेकिन 2017 के बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के चुनावों में पेडनेकर ने इसे अपनी संपत्ति के रूप में दर्शाया था।”

अधिकारी ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए कहा कि निजी कंपनी ने ‘रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज’ (आरओसी) में पंजीकरण दस्तावेज दाखिल करते समय 2008 में एक अन्य व्यक्ति को आवंटित वाणिज्यिक इकाई को अपना कार्यालय बताया था।

अधिकारी ने कहा कि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है और मामले की जांच की जा रही है।