महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की बढ़ी मुश्किलें, ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने अब अनिल देशमुख के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर लिया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

वसूली के आरोपों पर अनिल देशमुख को देना पड़ा था इस्तीफा (फाइल फोटो)
वसूली के आरोपों पर अनिल देशमुख को देना पड़ा था इस्तीफा (फाइल फोटो)


मुंबई: पूर्व पुलिस प्रमुख परमबीर सिंह द्वारा लगाये गये वसूली के आरोपों में जांच का सामना कर रहे महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अब अनिल देशमुख के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर लिया है। हाई कोर्ट के आदेश पर अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच चल रही है। अब ईडी भी उनके खिलाफ जांच को आगे बढ़ायेगी।

जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने सीबीआई की एफआईआर के आधार पर अनिल देशमुख के खिलाफ यह ताजा मामला दर्ज किया है। माना जा रहा है कि इसमें अनिल देशमुख पर आर्थिक अपराध से जुड़े कई आरोप शामिल हैं।

यह भी पढ़ें | 100 करोड़ की वसूली: अनिल देशमुख की बढ़ी मुश्किलें, CBI ने दर्ज की FIR, जांच शुरू

बता दें कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने करीब डेढ़ महीने पहले राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे एक पत्र में आरोप लगाया था कि अनिल देशमुख ने ही मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाझे को हर महीने 100 करोड़ रुपए की वसूली का टारगेट दिया था। परमबीर सिंह के इस पत्र ने राजनीतिक भूचाल ला दिया था जिसके बाद अनिल देशमुख को गृहमंत्री के पद से त्याग पत्र देना पड़ा।

यह भी पढ़ें | Mumbai: मनी लॉंड्रिंग केस में अनिल देशमुख के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, ED ने कुर्क की 4.20 करोड़ की संपत्ति

वसूली का यह मामला हाई कोर्ट  भी पहुंचा, जिस पर अदालत ने सीबीआई को अनिल देशमुख के खिलाफ जांच का आदेश दिया था। सीबीआई द्वारा अनिल देशमुख के खिलाफ जांच जारी है। 










संबंधित समाचार