Maharashtra: सियासी तूफान के बीच बोले नाना पटोले- अकेले चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, CM बनने के लिए तैयार

डीएन ब्यूरो

तमाम तरह की सियासी हलचलों के बीच महाराष्ट्र में कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव कांग्रेस अकेले लड़ेगी। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

नान पटोले के बयान से नई राजनीतिक हलचल
नान पटोले के बयान से नई राजनीतिक हलचल


मुंबई: उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत राजस्थान में चल रही नई राजनीतिक हलचल के बीच महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले के एक ताजा बयान ने वहां की सियासत को गरमा दिया है। नाना पटोले ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव कांग्रेस अकेले लड़ेगी। आलाकमान ने फैसला किया तो मैं मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनने के लिए तैयार हूं। गठबंधन समेत तमाम राजनीतिक दलों द्वारा पटोले के इस बयान के अब अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं।

महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले का यह बयान ठीक ऐसे समय में आया है, जब कांग्रेस पार्टी इस वक्त महाराष्ट्र की सरकार में शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ साझेदार है। सरकार के कार्यकाल के बीच में ही कांग्रेस ने अगले विधानसभा चुनाव की रणनीति का ऐलान कर दिया है।

नाना पटोले ने कहा कि  पांच साल तक राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार को कांग्रेस का पूरा समर्थन है। पांच साल तक हमारी तरफ से इस सरकार को कोई भी तकलीफ नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज्य में अगला विधान सभा चुनाव अकेले लड़ेगी और आलाकमान चाहेगा तो वह सीएम के चेहरा हो सकते हैं।

इधर, शिवसेना नेता संजय राउत ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार में तीन दलों का गठबंधन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) काबिज है, लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई समझौता नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री का पद पूरे पांच साल शिवसेना के पास ही रहेगा। लंबे समय तक भाजपा की सहयोगी रही शिवसेना की मुख्यमंत्री पद को लेकर उससे तकरार हो गई थी। इसी के बाद शिवसेना ने कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा)के साथ मिलकर सरकार बनाई। इस सरकार में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने। 

बता दें कि हाल ही में ठाकरे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लंबी मुलाकात के बाद आए राउत के इस बयान के खास मतलब निकाले जा रहे हैं। 










संबंधित समाचार