Mumbai: मुंबई क्रूज केस में आर्यन खान को मिली क्लीनचिट, समीर वानखेड़े पर हो सकता एक्शन

डीएन ब्यूरो

नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुंबई क्रूज केस में शुक्रवार को आर्यन खान को क्लीनचिट दे दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



मुंबई: नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी)  ने मुंबई क्रूज केस में आर्यन खान को क्लीनचिट दे दी है। एनसीबी ने शुक्रवार को मुंबई कोर्ट में इस मामले में चार्जशीट पेश की, जिसके बाद बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्लीनचिट दे दी गई। इस मामले में अब समीर वानखेड़े पर एक्शन हो सकता है।

यह भी पढ़ें | Drugs Case: क्या शाहरुख खान के बेटे आर्यन को फंसाने के चक्कर में खुद फंस गये समीर वानखेड़े?

एनसीबी ने शुक्रवार को कोर्ट में चार्जशीट पेश की है। चार्जीशीट में आर्यन खान का नाम नहीं है। आर्यन खान को क्लीनचिट मिलने को लेकर एनसीबी के डीजी एस एन प्रधान ने माना है कि इस मामले में समीर वानखेड़े और उनकी टीम से गलती हुई है।

यह भी पढ़ें | Aryan Khan: क्रूज़ ड्रग्स केस में रिहाई के बाद पहली बार NCB के सामने पेश होने पहुंचे आर्यन खान, जानिये क्या है वजह

बता दें कि समीर वानखेड़े उस वक्त इस मामले में जांच अधिकारी थे।
 










संबंधित समाचार