Payal Ghosh: अभिनेत्री पायल घोष ने किया नये सफर का आगाज, अनुराग कश्यप पर लगाये थे यौन शोषण के आरोप

डीएन ब्यूरो

बॉलीवुड डॉयरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री पायल घोष ने राजनीति ज्वॉइन कर ली है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

रामदास अठावले की आरपीआई में शामिल हुईं पायल
रामदास अठावले की आरपीआई में शामिल हुईं पायल


मुंबई: बॉलीवुड डॉयरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली बॉलीवुड अभनेत्री पायल घोष ने आज मुंबई में अपने एक नये सफर की शुरूआत की। पायल घोष ने अब राजनीति की डगर भी थाम ली है। आज केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की मौजूदगी में पायल ने उनकी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) को ज्वॉइन कर लिया है। 

कुछ दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने पायल घोष से मुलाकात की थी। तब भी मीडिया में कुछ इस तरह के कयास लगाये जा रहे थे। लेकिन अब पायल ने विधिवत तरीके से राजनीति ज्वाइन कर ली है।  

यह भी पढ़ें | Ghost Stories को मिली असफलता के बाद करण जौहर ने किया ये बड़ा फैसला

इस मौके पर आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि जिसने अनुराग कश्यप को किया घायल वो है पायल।

गौरतलब है कि अभिनेत्री पायल घोष ने गत दिनों डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाये थे। उन्होंने कहा था कि जब वह अपने करिअर के शुरुआती दौर में थीं, तब अनुराग कश्यप ने उनके साथ गलत हरकतें की थीं। 

यह भी पढ़ें | राजनीति में नहीं जाना चाहती हैं सोनाक्षी सिन्हा

पायल ने इसके बाद रामदास अठावले के साथ जाकल राज्यपाल भगत सिहं कोश्यारी से भी मुलाकात की थी और कहा था कि उन्हें न्याय की पूरी उम्मीद है।  
 










संबंधित समाचार