Mumbai: घाटकोपर में तीन मंजिला आवासीय इमारत का एक हिस्सा गिरा, जानें क्या हुआ आगे

डीएन ब्यूरो

मुंबई के घाटकोपर इलाके में रविवार सुबह तीन मंजिला आवासीय इमारत का एक हिस्सा ढह गया और उसकी तीसरी मंजिल से दो व्यक्तियों को निकाल लिया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर


मुंबई: मुंबई के घाटकोपर इलाके में रविवार सुबह तीन मंजिला आवासीय इमारत का एक हिस्सा ढह गया और उसकी तीसरी मंजिल से दो व्यक्तियों को निकाल लिया गया है। यह जानकारी एक अग्निशमन अधिकारी ने दी।

अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि इमारत की पहली मंजिल पर अभी भी दो व्यक्ति फंसे हुए हैं और उन्हें निकालने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें | Mumbai: घाटकोपर की घनी बस्ती के बड़े गोदाम में लगी भीषण आग, मचा हाहाकार

अधिकारी ने बताया कि मुंबई और उसके उपनगरों में शनिवार से ही भारी बारिश हो रही है। अधिकारी ने बताया कि उपनगरीय घाटकोपर में राजावाड़ी कॉलोनी के चित्तरंजन नगर स्थित इमारत का एक हिस्सा सुबह करीब साढ़े नौ बजे ढह गया। उन्होंने बताया कि यह 'लेवल वन' की घटना है।

अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग, नगर निकाय और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मी मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें | मुंबई: MTNL की 9 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 100 से अधिक फंसे

उन्होंने बताया कि प्रभावित इमारत से दो व्यक्तियों को निकाला गया जिसमें से 30 वर्षीय एक व्यक्ति ने अस्पताल जाने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि इमारत में फंसे दो अन्य व्यक्तियों को निकालने के प्रयास जारी हैं।

अधिकारी ने बताया कि इलाके में बिजली और गैस की आपूर्ति करने वाली कंपनियों के कर्मियों को भी मौके पर बुलाया गया है।










संबंधित समाचार