दुकानदार को मोहपाश में फंसाकर 6.9 लाख रुपये वसूले, महिला समेत चार गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पुलिस ने एक दुकानदार को मोहपाश में फंसाने और उससे 6.9 लाख रुपये की वसूली करने के आरोप में एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

चार गिरफ्तार (फाइल फोटो)
चार गिरफ्तार (फाइल फोटो)


ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पुलिस ने एक दुकानदार को मोहपाश में फंसाने और उससे 6.9 लाख रुपये की वसूली करने के आरोप में एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी महिला पिछले साल सितंबर में श्रीनगर इलाके में स्थित चश्मे की दुकान पर पहुंची थी, जिसके बाद उसकी दुकान के मालिक से दोस्ती हो गई थी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने एक विज्ञप्ति में बताया कि महिला ने बातों-बातों में दुकानदार की हमदर्दी हासिल कर उससे कुछ पैसे ऐंठ लिए।

विज्ञप्ति के मुताबिक, एक अप्रैल 2023 को आरोपी महिला ने दुकानदार को किसी काम के बहाने ठाणे चेक नाका पर बुलाया और कपड़े खरीदने में उसकी मदद मांगी।

विज्ञप्ति के अनुसार, जब दुकानदार महिला को अपने स्कूटर पर बैठाकर पास की एक दुकान ले जा रहा था, तभी उसके पति ने दोनों को साथ देख लिया।

पुलिस के मुताबिक, इसके बाद महिला के पति ने दो अन्य युवकों के साथ मिलकर दुकानदार को उसकी और अपनी पत्नी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी।

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, आरोपी महिला के पति ने दुकानदार को यह भी धमकी दी कि वह उसके खिलाफ अपनी पत्नी से छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज कराएगा।

अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने समय-समय पर दुकानदार ब्लैकमेल कर उससे कथित तौर पर कुल 6.9 लाख रुपये की वसूली की। उन्होंने बताया कि महिला के पति ने दुकानदार से 50,000 रुपये और मांगे, जिसके बाद उसने शनिवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

अधिकारी के मुताबिक, श्री नगर पुलिस ने रविवार को जाल बिछाकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि आरोपियों पर शिकायतकर्ता को ब्लैकमेल करने और उससे पैसे ऐंठने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है तथा जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार