Mughal Garden: पर्यटकों के लिए इस दिन से खुलेगा राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन, जानें क्या होंगे नियम

कोरोना के कारण लंबे समय से बंद राष्ट्रपति भवन अब पर्यटकों के लिए जल्द ही खुलने वाला है। जानें क्या होंगे नियम। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 February 2021, 12:30 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः कोरोना वायरस की महामारी के कारण बंद किए गए राष्ट्रपति भवन  के मुगल गार्डन को एक बार फिर जनता के लिए खोलने का फैसला किया गया है।

राष्ट्रपति भवन अब शनिवार 6 फरवरी, 2021 से पर्यटकों के लिए खुलेगा। सोमवार को जारी किए गए बयान के अनुसार राष्ट्रपति भवन शनिवार और रविवार को खुलेगा। यहां जाने वाले लोगों के लिए निर्देश भी जारी किए गए हैं, जिनका उन्हें पालन करना होगा। मुगल गार्डन में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन मुफ्त है जिसे ऑनलाइन ही करवाना पड़ेगा। यही नहीं, एक मोबाइल नंबर से सिर्फ एक ही बुकिंग हो सकती है और जिनकी बुकिंग ऑनलाइन है उन्हें अपना पहचान पत्र साथ ले जाना पड़ेगा।

सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए मुगल गार्डन परिसर में पानी, दूध की बोतल, ब्रीफकेस, हैंड बैग, लेडीज पर्स, कैमरा, रेडियो, छाता और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं प्रतिबंधित रहेंगीं। इसके साथ ही लोगों को मास्क पहनना भी अनिवार्य रहेगा। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना होगा। पहले की तरह प्रति आंगुतक 50 रुपये का नाममात्र शुल्क देना हेागा। एक बार अधिकतम 25 आंगुतक ही आ सकते हैं। 

ज्यादा जानकारी के लिए जनता वेबसाइट https://presidentofindia.nic.in पर या http://rashtrapatisachivalaya.gov.in पर अपना समय देख सकते हैं। सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना काल को देखते हुए साढे दस, साढे 12 और ढाई बजे का पूर्व बुकिंग समय रखा गया है।