MPPSC Recruitment: मध्य प्रदेश में निकली Assistant Professor की नौकरियां, इस तारीख तक करें आवेदन
शिक्षा क्षेत्र में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने (MPPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के ढेरों पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन तिथि
आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च 2025 तक जारी रहेगी।
पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान का लक्ष्य विभिन्न विषयों में कुल 1930 पदों को भरना है।
यह भी पढ़ें |
New Delhi: जॉब का झांसा देकर वकील ने चैंबर में युवती से की घिनौनी हरकत
आयु सीमा
• आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में विशेष छूट प्रदान की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
• उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में कम से कम 55% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) डिग्री होनी चाहिए।
• अभ्यर्थी को यूजीसी/सीएसआईआर नेट, एसएलटीई या सेट परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना (Notification) पढ़ सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
एमपीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 के लिए चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी।
• लिखित परीक्षा: उम्मीदवारों को उनके विषय से संबंधित परीक्षा देनी होगी। इसमें वस्तुनिष्ठ (Objective Type) और वर्णनात्मक (Descriptive Type) प्रश्न हो सकते हैं।
• साक्षात्कार (Interview): लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। फाइनल मेरिट लिस्ट उम्मीदवार के परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर तैयार की जाएगी।
यह भी पढ़ें |
Railway Recruitments: नए साल में रेलवे ने लोको पायलट समेत कई पदों पर निकाली बंपर भर्तियां
जून में होगी परीक्षा
एमपीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एडमिट कार्ड 23 मई को जारी किए जाएंगे। भर्ती परीक्षा 1 जून 2025 से आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को परीक्षा से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।
ऐसे करें आवेदन
• सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट www.mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
• अब असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
• यहां आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरें।
• अब आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
• फॉर्म सबमिट करने से पहले सारी जानकारी दोबारा जांच लें।
• आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए अपने पास रख लें।