MP News: पूर्व विधायक के बेटे ने खाया जहर, जानें क्यों उठाया ये खौफनाक कदम
मध्यप्रदेश के देवास में भाजपा के पूर्व विधायक के बेटे ने जहर खाकर सुसाइड की कोशिश की है। युवक को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश के देवास में भाजपा के पूर्व विधायक के बेटे ने जहर खाकर सुसाइड की कोशिश की है। युवक को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, उसके पास से चार पेज का सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें पत्नी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पूर्व विधायक के बेटे की खुदकुशी की कोशिश से इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
मध्य प्रदेश के देवास जिले की सोनकच्छ सीट के पूर्व विधायक और भाजपा के नेता सुरेंद्र वर्मा के बेटे प्रमोद वर्मा की शादी को 15 साल हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
Dewas Fire Incident: देवास में एक घर में लगी भीषण आग, 4 की मौत
युवक के पिता पूर्व विधायक सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि प्रमोद बिल्डिंग मटेरियल की दुकान संचालित करता है। उसके बच्चे भी है।
पूर्व में हमारे खिलाफ प्रमोद की पत्नी ने इंदौर के महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसका प्रकरण न्यायालय में चल रहा था। समाज के कुछ लोगों ने मिलकर राजीनामा करा दिया था।
उसके बाद प्रमोद पर उसकी पत्नी निरंतर दबाव बनाकर कहती थी कि उसे इंदौर रहना है। प्रमोद इस बात के लिए मना कर चुका था। इस बात को लेकर उसके ससुराल वाले भी प्रताडि़त करते थे।
यह भी पढ़ें |
Bureaucracy: राजेश को मिली नर्मदा घाटी, मनीष को वित्त, MP में एक दर्जन IAS के तबादले
चार पेज के सुसाइड नोट में प्रमोद ने उसकी पत्नी, सास, व दो सालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। नोट के अंतिम पेज पर उसने पिता और मां से माफी मांगते हुए लिखा है कि मुझे माफ कर देना।