MP Lok Sabha Election Voting: मध्य प्रदेश की छह सीटों पर मतदान जारी, कमलनाथ ने परिवार संग डाला वोट, शहडोल में बहिष्कार
लोकसभा के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। इनमें सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा सीट शामिल है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मध्य प्रदेश: लोकसभा के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। इनमें सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा सीट शामिल है।
यह भी पढ़ें |
Madhya Pradesh News: सियासी गहमा-गहमी के बाद फ्लोर टेस्ट पर सस्पेंस बरकरार
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा और मंडला हॉट सीट है। कुल 88 प्रत्याशी मैदान में हैं और करीब एक करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे। छिंदवाड़ा सीट पर कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ कांग्रेस से उम्मीदवार है। उनके सामने बीजेपी के विवेक बंटी साहू हैं।
यह भी पढ़ें |
कमलनाथ पर टिप्पणी करना पडा भारी, मीडिया पैनलिस्ट काे नोटिस जारी
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मतदान करने से पहले बेटे और कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ और बहू प्रिया नाथ के साथ मंदिर पहुंचे। जहां पूजा-अर्चना करने के बाद वे मतदान केंद्र पहुंचे और फिर मतदान किया।