MP 1st Phase Voting : तेज गर्मी के बीच मतदाताओं का उत्‍साह कायम, बालाघाट के एक केंद्र पर 100 प्रतिशत मतदान

मध्यप्रदेश के नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले के अति नक्सल प्रभावित एक बूथ पर मतदान शुरु होने के दो घंटे के भीतर ही 100 फीसदी मतदान की सूचना है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 April 2024, 11:07 AM IST
google-preferred

भोपाल: मध्यप्रदेश के नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले के अति नक्सल प्रभावित एक बूथ पर मतदान शुरु होने के दो घंटे के भीतर ही 100 फीसदी मतदान की सूचना है।

बालाघाट पुलिस अधीक्षक की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार अति नक्सल प्रभावित दुगलाई थाना रूपझर मतदान केंद्र में सुबह नौ बजे तक 100 फीसदी मतदान हो चुका है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बालाघाट के कुछ हिस्से नक्सल प्रभावित हैं। यहां के तीन विधानसभा क्षेत्रों बैहर, लांजी और परसवाड़ा में मतदान अपराह्न चार बजे ही समाप्त हो जाएगा।