मौनी रॉय के साथ इस मूवी में रोमांस करते नजर आयेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी..

बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर नवाजुद्दीन सिद्दीकी आने वाली इस मूवी में टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय के साथ रोमांस करते नजर आयेंगे। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है इस मूवी का नाम..

Updated : 11 March 2019, 1:07 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर  नवाजुद्दीन सिद्दीकी आने वाली फिल्म बोले चूड़िया में मौनी राय के साथ रोमांस करते नजर आयेंगे।  नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आने वाली फिल्‍म 'बोले चूड़ियां' में लीड एक्‍ट्रेस को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही थी।

पहले इसमें सोनाक्षी सिन्‍हा और श्रद्धा कपूर को नवाजुद्दीन के ऑपोजिट दिखाई देने की बात चल रही थी। लेकिन अब इसके लिये मौनी रॉय का नाम फाइनल हुआ है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई शम्स नवाब सिद्दीकी की डायरेक्‍शनल डेब्‍यू मूवी 'बोले चूड़ियां' में मौनी रॉय नवाजुद्दीन के साथ पर्दे पर रोमांस करती नजर आएंगी।

 

मौनी राय ने कहा ,मुझे अपनी किस्‍मत पर भरोसा ही नहीं हो रहा था। लेकिन मैं काफी एक्‍साइटेड हूं कि मैं एक शानदार एक्‍टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम करने जा रही हूं। इतने बड़े एक्‍टर के साथ काम करने को लेकर थोड़ा नर्वस हूं,लेकिन यकीन है, उनसे काफी कुछ सीखने को मिलेगा। मेरी कोशिश है कि मैं फिल्‍म की टीम का जो मुझपर भरोसा है, उस पर खरी उतरूं।

मौनी ने बताया कि जैसे ही उन्‍होंने फिल्‍म की स्क्रिप्‍ट पढ़ी तो फिल्‍म के किरदार से उन्‍हें प्‍यार हो गया। बेहतरीन कहानी है। ज्‍यादा तो नहीं बता सकती लेकिन इतना कहेंगी कि यह कहानी एक ऐसी लड़की की है जो कभी ट्रैक्‍टर की सवारी करती है तो कभी सपनों के जैसी डांस करती नजर आती है। इस किरदार को करना एक अच्‍छा अनुभव होगा। मौनी ने कहा कि इस फिल्‍म को लेकर वह काफी उत्‍सुक हैं। खासतौर पर अपनी भूमिका को लेकर। उन्‍होंने कहा वह पहली बार इस तरह के रोल में नजर आएंगी। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि वह भी मौनी के साथ काम करने को लेकर एक्‍साइटेड हैं। उन्‍होंने कहा कि वह काफी टैलंटेड हैं। इसके अलावा वह अपने काम में एक्‍स्‍पेरिमेंट करती भी नजर आती हैं। फिल्‍म में लीडिंग रोल के लिए वह बिल्‍कुल परफेक्‍ट हैं। (वार्ता)

Published : 
  • 11 March 2019, 1:07 PM IST

Related News

No related posts found.