अब छोटे पर्दे पर नहीं दिखेंगी टीवी की नागिन मौनी रॉय..

कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट हो रहा सीरियल ‘नागिन 2’ में अब मौनी रॉय नजर नहीं आएंगी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 June 2017, 3:48 PM IST
google-preferred

मुंबई: नागिन 2 के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल मशहूर एक्ट्रेस मौनी रॉय का पॉपुलर सीरियल ‘नागिन 2’ जल्ह ही ऑफ एयर होने जा रहा है। इस शो के ही ऑफ एयर होने के बाद एकता कपूर का शो चंद्रकांता इस शो की जगह लेगा।

मौनी, करनवीर  और अदा खान

शो के ऑफ एयर होने पर शो की स्टार मौनी रॉय, करनवीर बोहर, अदा खान समेत शबी लोग काफी दुखी हैं। हाल ही में एक्ट्रेस अदा खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरे शेयर की हैं। इन तस्वीरों में मौनी रॉय, करनवीर बोहरा और अदा खान हैं। अदा ने मौनी रॉय की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि “वही लड़कियां, वही जगह, वही शो, अलग सीजन, एक लास्ट बार। बहन की इस बॉण्डिंग को मिस करूंगी”। नागिन 2  को लेकर ऐसी भी खबर है कि शो के अंत में शिवांगी की भी मौत हो जाएगी।

खबरों की माने तो ऐसा  बताया जा रहा है कि इस साल के अंत तक इस शो का तीसरा सीजन आएंगा।

Published :