Mother’s Day 2024: मदर्स डे पर अपनी मां को दें ये खास तोहफे, रिश्ता होगा और गहरा

डीएन ब्यूरो

रविवार यानी 12 मई को मदर्स- डे है। इस दिन, बच्चे और परिवार के अन्य सदस्य अपनी मांओं को अलग-अलग तरह से उनके प्रति अपना प्यार और भावनाएं जाहिर करते हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मदर्स डे पर अपनी मां को दें ये खास तोहफे
मदर्स डे पर अपनी मां को दें ये खास तोहफे


नई दिल्ली: एक बच्चे के लिए उसकी मां के क्या मायने है उसे शब्दों में बयां कर पाना बेहद मुश्किल है। किसी भी बच्चे के लिए मां एक इमोशन है। मां के साथ बच्चे की जिस तरह की इमोशनल बॉन्डिंग होती है शायद ही वैसी बॉन्डिंग दुनिया में किसी और के साथ हो।  हंसते-खेलते या रोने के लिए एक बच्चा अपनी मां की आंचल ही ढू़ंढ़ता है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार एक बच्चा कितना भी बड़ा क्यों न हो जाए लेकिन जब वह परेशान, हताश या निराश होता है तो उसे सुकून सिर्फ अपनी मां से बात करके या उसे गले लगाकर ही मिलता है। इस दिन, बच्चे और परिवार के अन्य सदस्य अपनी मांओं को उपहार, कार्ड देकर और अलग-अलग तरह से उनके प्रति अपना प्यार और भावनाएं जाहिर करते हैं।

यह भी पढ़ें | आजमगढ़ में कुछ यूं मनाया गया मदर्स-डे...

जिस तरह से मां अपने बच्चों की पसंद नापसंद के बारे में अच्छी तरह से जानती है, इस तरह से बच्चे भी अपनी मां की पसंद नापसंद के बारे में जानते हैं। मां को प्यार भरे शब्दों में शुभकामना दे सकते हैं-

मां की ममता का दुनिया में नहीं कोई मोल,
मां तो होती है सदैव असीमित और अनमोल,
क्या दे दोगे मां की ममता के बदले में तुम,
मां की आंचल में समा जाता है सब कुछ।
मदर्स डे की शुभकामनाएं

पसंदीदा फूलों का बुके और केक
फूल किसे पसंद नहीं आते इसलिए अगर किसी तो खास फील कराना हो तो फूलों से बढ़कर और कोई गिफ्ट नहीं हो सकता है। पसंदीदा फूलों का गुलदस्ता और केक मदर्स डे के लिए एक बेहतरीन उपहार हो सकता है। फूल हमेशा लोगों के लिए पसंदीदा चीज होते हैं क्योंकि ये ना केवल सुंदर होते हैं बल्कि उनमें मनमोहक खुशबू भी होती है जो किसी भी कमरे को खुशी से भर सकती है।

यह भी पढ़ें | Lifestyle: जानिए आखिर क्यों जरूरी है बच्चों के लिए मां का दूध

मां के लिए पिकनिक प्लैन करें
अगर मौसम अच्छा हो तो मां और परिवार को पिकनिक पर ले जाएं। यह मदर्स डे सेलिब्रेट करने का शानदार तरीका हो सकता है। अपनी मां के पसंदीदा फूड्स की टोकरी पैक करें और किसी पार्क या सुंदर स्थान पर जाकर यह दिन सेलिब्रेट करें।

मां के लिए फेवरेट खाना बनाएं
आपकी मां हर रोज आपके लिए खाना बनाती हैं। आपकी पसंद के मुताबिक तरह-तरह की डिश तैयार करती हैं, ऐसे में मदर्स डे पर आप उनके लिए उनकी पसंदीदा डिश तैयार कर उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं। चाहें वह साधारण सा पास्ता हो या कुछ और।  आप खाना पकाने में जो समय और प्रयास लगाएंगे, उससे निश्चित रूप से उन्हें आपके प्यार और महत्व का एहसास कराएगा।
कहीं घूमने ले जाएं

मां को फिल्म देखने या शौक है तो उन्हें थिएयर ले जाए।  या अगर ट्रेवल का शौक है तो उन्हें कहीं घूमाने ले जाए। अच्छा खाना खिलाएं मतलब पूरा दिन उन्हें पैंपर करें। थिएटर या म्यूजियम ले जाए ताकि उन्हें अच्छा फिल हो। इस खास दिन को उनके लिए यादगार बना दें। 










संबंधित समाचार