NEET UG-2023 Result: नीट यूजी परीक्षा में यूपी के सबसे अधिक छात्र हुए पास, जानिये कौन रहा टॉपर

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को इस साल की नीट-यूजी परीक्षा के परिणाम घोषित किए, जिसमें तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 720 के स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नीट परीक्षा में छात्राओं का पासिंग प्रतिशत छात्रों से अधिक
नीट परीक्षा में छात्राओं का पासिंग प्रतिशत छात्रों से अधिक


नयी दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को इस साल की नीट-यूजी परीक्षा के परिणाम घोषित किए, जिसमें तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 720 के स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।

लगभग 20.38 लाख में से कुल 11.45 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।

उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 1.39 लाख, महाराष्ट्र में 1.31 लाख और राजस्थान में एक लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की।

उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र देश के दो सबसे अधिक आबादी वाले राज्य हैं, जबकि राजस्थान भी जनसंख्या के मामले में शीर्ष दस राज्यों में आता है। शीर्ष पांच में केरल और कर्नाटक दो अन्य राज्य हैं, जिनमें से प्रत्येक ने 75,000 से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।

यह भी पढ़ें | JEE Main Result: पढ़िए यूपी के जुड़वा भाइयों की सफलता की कहानी, किया JEE Main टॉप

शीर्ष 10 में सबसे अधिक परीक्षार्थी तमिलनाडु से हैं, जो केंद्रीकृत मेडिकल प्रवेश परीक्षा का विरोध करता रहा है। शीर्ष 50 में आठ अभ्यर्थी दिल्ली से, सात राजस्थान से और छह तमिलनाडु से हैं।

तमिलनाडु की कौस्तव बाउरी 716 अंकों के साथ अखिल भारतीय रैंक में तीसरे स्थान पर हैं।

एनटीए ने सात मई को भारत के 499 शहरों और दूसरे देशों के 14 शहरों में स्थित 4,097 केंद्रों पर राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (स्नातक) आयोजित की थी।

एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “परीक्षा में अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने वाले सात उम्मीदवारों की पहचान की गई और उनसे नियमों के मुताबिक निपटा गया।”

यह भी पढ़ें | महराजगंज: ठूठीबारी जा रही यूपी रोडवेज की बस खाई में पलटी, टला बड़ा हादसा

परीक्षा 13 भाषाओं असमिया, बांग्ला, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की गई थी।

यह परीक्षा भारत के बाहर 14 शहरों - आबूधाबी, बैंकॉक, कोलंबो, दोहा, काठमांडू, कुआलालंपुर, लागोस, मनामा, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर, दुबई और कुवैत सिटी में आयोजित की गई थी।

गौरतलब है कि नीट-यूजी के अंकों के आधार पर चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है।










संबंधित समाचार